युवा काँग्रेस अध्यक्ष ने मामा भाँचा तलाब को संरक्षित कर तलाब के सौंदर्यीकरण के लिए कलेक्टर बिलासपुर से की मांग
कोरबा / बिलासपुर NOW HINDUSTAN जल है तो जीवन है इसी को लेकर विगत दिनों शहर के पत्रकारों ने बिलासपुर शहर की धरोहर मामा भाँचा तलाब को बचाने की मुहिम छेड़ा था जिसको देखते हुए युवा काँग्रेस भी हरकत में आ गयी है ज्ञात हो कि शहर का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है गर्मियों के दिनों में जल संकट से शहर वासियों को गुजरना पड़ता है जिला प्रशासन इसके लिए लगातार तलाबों का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण की ओर विशेष ध्यान दे रहा जिसको लेकर पछले दिनों पत्रकारों ने मामा भाँचा तलाब को बचाने का मुहिम चलाया जिसको देखते हुए नवनिर्वाचित युवा काँग्रेस अध्यक्ष राजू यादव जिला ग्रामीण ने बिलासपुर कलेक्टर से अपने अन्य साथियों के साथ मुलाकात किया और मामा भाँचा तलाब को संरक्षित कर सौंदर्यीकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा।