अंतर्राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा मे भारत का किया प्रतिनिधितत्व ,मिला प्रथम स्थान ..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  आज भारतीय  बच्चे अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा मे भारत का प्रतिनिधितत्व कर  कत्थक नृत्यांगना आद्या कौशिक ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो किसी से कम नही है उन्होंने नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत और छातीशगढ़ का नाम रौशन किया है, 4 जनवरी से 8 जनवरी के मध्य मलेशिया मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन कल्चरल एंड काउंसिल रिलेशनशिप् हाई कमीशन मलेशिया एवं हिंदुस्तान आर्ट म्यूज़िक सोसाइटी कलकत्ता के तत्वाधान मे वृहद आयोजन किया गया था, जिसमे आद्या कौशिक ने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए कत्थक जूनियर वर्ग मे गोल्ड मेडल, प्रथम स्थान प्राप्त किया आद्या ने अपनी नानी की प्रेरणा से 6 साल से ही संगीत गुरू एवं ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरू मोरध्वज् वैष्णव से कत्थक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.इसके पूर्व भी आद्या कौशिक ने कई रास्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अवार्ड प्राप्त किया है.

ज्ञात हो कि आदया कौशिक डी पी एस बालको मे 6 वी की छात्रा हैं, इनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिका, मित्रगण व रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित किया है, वह राकेश व डॉ चंचल कौशिक की पुत्री हैं, उनके गुरू प्रशिद्ध तबला वादक मोरध्वज् वैष्णव हैं! कही न  कही आद्या उन बच्चों के लिये प्रेरणा बनेगी जो इस क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page