समुह की दीदियों का एक स्वर, सालों साल चलें शासन ये जनहित योजनाएं…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN आज लाफा के विधानसभा पाली-तानाखार के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में स्व सहायता समुह में काम कर रहीं कई दीदियों ने अपने जीवन का परिचय देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्तब्ध किया। आज गांव की ये महिलाएँ शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय दुगुनी कर रहीं हैं और अपने घर का आधर स्तंभ बन गई हैं। श्रीमती सावित्री बाई ने स्व सहायता समूह द्वारा 2100 क्विंटल गोबर की बिक्री कर 6 लाख 25 हजार रुपय सामुहिक रूप से कमाएं हैं।जिसमें 10 समुह वाले प्रत्येक सदस्य को 60 हजार प्राप्त हुए हैं। जिससे श्रीमती सावित्री यादव ने रोटावेटर और ट्रैक्टर ट्रॉली लिया है ताकि घर की आमदनी को और बढ़ाया जा सके। इसी तरह श्रीमती रानी उईके ने भी 409 क्विंटल गोबर बेचकर 1 लाख 74 हजार रुपये की आमदनी सामुहिक रूप से की है और अपने नए घर के लिए शीट, खिड़की और दरवाजा लगवाया है। उसी गौठान की दूसरे समुह महामाया स्व सहायता समूह की श्रीमती चंद्रवती ने बताया कि उसके समुह द्वारा साढ़े 3 एकड़ ज़मीन पर 2 एकड़ में ड्रिप से और डेढ़ एकड़ सामन्य सिंचाई द्वारा मिर्च, टमाटर, करेले इत्यादि की पैदावार कर 1 लाख 28 हजार की कमाई की गई है। आज गांव की महिलाओं को शासन की योजनाओं के चलते घर में ही काम मिल रहा है। महिलाएं घर भी सम्भाल रहीं हैं और आर्थिक योगदान भी दे रहीं हैं।


मुख्यमंत्री आज के कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों को देकर कहा नारी सही मायने में सर्वगुण संपन्न होती हैं।छत्तीसगढ़ शासन ने 4 सालों में डेढ़ लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों, मजदूरों और महिलाओं के खाते में पहुंचाये हैं। जिसने निश्चित रूप से सभी के जीवन मे परिवर्तन लाया होगा। शासन की पहल सभी का समावेशी विकास करना है। हमारी सरकार भी उसी दिशा में लगातार सकरात्मक कदम उठा रही है। अब गोबर से पेंट भी बनाया जा रहा है। इससे हमारे शासकीय स्कूलों की पोताई करायी जायेगी। रिपा से कई नवाचार किए जाएंगें जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोज़गार मिलेगा। ये शासन सभी के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहेगी और छत्तीसगढ़ के संस्कृति से लेकर विकास में अहम भूमिका अदा करेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page