सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के खिलाडीयो ने जीते सर्वाधिक टाइटल बेल्ट एवं नगद पुरस्कार..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 7 से 9 जनवरी तक कोरबा जिले के घण्टाघर ओपन थियेटर में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग के अंतर्गत प्रोफेसनल फाइट्स एवं ओपन रिंग स्पोर्ट्स चेम्पियनशिप की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रदेश में बार इस तरह के लीग का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन समारोह प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम , श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम, सन्तोष राठौर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन हुआ। इसी प्रकार समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन नौशाद खान एवं विशिष्ट अतिथि अपर आयुक्त नगर पालिक निगम खजांची जी,शहर कोतवाल रूपक शर्मा, रामपुर चौकी प्रभारी अनिल पटेल , ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डीएस क्रिस्टोफर, चन्दन सिंह, सुनील जी एवं अध्यक्षता कर रहे नौशाद खान ने खिलाडीयो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन से आब्जर्वर के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कार्तिक डाकवा उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल का जीवन मे बहुत ही महत्व है, शारिरिक स्वास्थ्य एवं आत्मविश्वास बढाने के लिए खेलना बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि खेल एवं खिलाडीयो के विकास के लिए वे हर तरह की सहायता के लिए ततपर रहेंगे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि नौशाद खान जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के माध्यम से सभी खिलाडीयो को शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग के प्रथम चरण में प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं अन्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को प्रो चैम्पियशिप के साथ ही राज्य स्तरीय रिंग स्पोर्ट्स के अंतर्गत फूल कांटेक्ट, लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता महिला पुरूष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में सम्पन्न कराई गई।
जिसमे पुरुष वर्ग में 51 किग्रा वजन वर्ग में अशोक साहू ने प्रथम एवं सर्वर एक्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्य वजन वर्गों में प्रभात साहू, रमेश साहू, हिमांशु यादव, चांद साहू ने प्रथम स्थान टाइटल बेल्ट एवं नगद पुरस्कार तथा विश्वजीत सिंह, अभिषेक मेनन, मनोज, अमन जेनिस लकरा ने द्वितीय स्थान ट्राफी एवं नगद पुरस्कार एवं महिला वर्ग में 50 किग्रा वजन वर्ग में लोकिता चौहान ने प्रथम स्थान टाइटल बेल्ट नगद पुरस्कार तथा उमा कौशिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रेहाना फातिमा, श्रेया शुक्ला, स्वाति राजवाड़े ने प्रथम तथा दरफ़सा परवीन , रमनदीप कौर, जी वीना ने द्वितीय स्थान एवं ट्राफी जीता।


रिंग स्पोर्ट्स में कोरबा जिले के खिलाडीयो अर्जुन अग्रवाल, सोमेश साहू, तुषार सिंह, रजत गोयल, जगदीश यादव, सुयश नामदेव एवं आदित्या पाल, पूर्णिमा खूंटे, शुभी निम्बालकर, जीनत अली , हर्षिता निशाद, अन्नू शर्मा, सोनिया शर्मा ने वरीयता प्राप्त की।
रेफरी जज ऑफिसियल के रूप में मयंक डडसेना, रघुनाथ नायक, प्रतिभा राय, गौरव कोसले,विशाल हियाल उपस्थित रहे।
सभी किकबाक्सरो को छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, सहायक क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, कबडडी संघ से सावित्री जायसवाल , रामु पांडेय, फेंसिंग एसोसिएशन से अंकित वर्मा, मनीष बाग, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय, देवसागर साहू ने शुभकामनाएं दी। सफल आयोजन हेतु नितेश दास,कुलदीप गुप्ता, विकास नामदेव, जुनैद आलम, सानू मेहराज, आसिफ खान, अंकुश लाल यादव, प्रभात साहू छोटा, अभिषेक रजक, तुलसी बरेठ, योगेश श्रीवास ,शुभम यादव, मयंक सिंह,प्रद्युम्न गोयल उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page