साईं पालकी यात्रा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन , बाबा का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे भक्त..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

साईं के भंडारा में उमड़े नगर जन, राजस्व मंत्री-महापौर ने भी सेवा की

कोरबा NOW HINDUSTAN. श्री साई बाबा सेवा समिति  गांधी चौक कोरबा  द्वारा विगत 13 सालों से श्री साईं जी की पालकी यात्रा डीडीएम रोड स्थित  साई मन्दिर से  निकाली जा रही है  13 वें स्थापना दिवस पर आयोजित पालकी यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को भंडारा में बाबा के प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारा से पहले साईं बाबा, शिरडी साईं की चरण पादुका, पंचमुखी हनुमान की पूजा-आरती कर 56 भोग चढ़ाया गया। इसके पश्चात
विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में नगर के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने उमड़े पड़े।


प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर  राज किशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता सुरेश पटेल ने भी गांधी चौक पहुंचकर साईं बाबा की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात भंडारा में शामिल होकर प्रसाद वितरण किया। इन्होंने पालकी यात्रा व भंडारा का आयोजन के लिए श्री साईं बाबा सेवा समिति को शुभकामनाएं दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि समिति के द्वारा लगातार 13 वर्षों से पालकी यात्रा और विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में आम और खास लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि साईं बाबा की कृपा हमेशा छत्तीसगढ़ और कोरबा जिलावासियों पर बनी रहे। राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर मकर संक्रांति की भी शुभकामनाएं दी।


पालकी यात्रा व भण्डारा के आयोजन में समिति के संस्थापक सदस्य केशर सिंह राजपूत, अध्यक्ष पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश अग्रवाल, खुशाल चौहान, प्रीतम दास महंत, ईश्वर सिंह राजपूत, नरेश जगवानी, तिलकराज अरोरा, विजय अरोरा,जयदेव मिद्धा, शत्रुघ्न थवाईत, बिहारी लाल रजक, प्रेम मैदान, प्रकाश अग्रवाल, कृष्णा कुर्रे, बजरंग वैष्णव, सन्नी सिंह राजपूत, नान्हे जायसवाल, सत्यम आनंद, अखिल सिंह,अंकित आदिले, आकाश राजपूत, अजीत यादव, अंकित सेन, विजय आदिले, अल्ताफ इदरीसी, आयुष चौहान, महेश देवांगन, अमोद सागर, सतीश बेला, रवि चौहान, गोलू चौहान, मोंटी शर्मा, विजय आदिले, सुनील मांझी, व्योम सिंह राजपूत, शेख हसन, राजेश संतरा, रोहन गोस्वामी, विक्की देवांगन, सोनू बरेठ,करन चौहान, संदीप श्रीवास, समर पात्रा, ओबीराम दर्जी, कृष्ण कुमार कुर्रे, काशीनाथ, पंकज कुमार सोनी, नीरज सोनी, नितेश सिंह, निलेश सिंह, वितेश सिंह,श्लोक सिंह, मयंक वैष्णव, कृष शर्मा, आदी भौमिक, तुषार मेटकरी, राजेश सोनी, राजा यादव, मन्नू अग्रवाल, संतराम साहू, प्रखर चौहान पवन चौहान आदि सहित महिला वर्ग का सहयोग रहा।
0 आयोजन में सहयोग के लिए केशर ने आभार जताया
साईं बाबा की पालकी यात्रा व विशाल भण्डारा के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों तथा पुलिस-प्रशासन,यातायात अमले के प्रति समिति के संस्थापक सदस्य व आयोजक केशर सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page