एक समान व आकर्षक परिधानों में सजी 1100 युवतियां व महिलाएं जलते दीयो से सजी मंगल थाल के साथ नगर परिक्रमा की यह परिक्रमा मकर संक्रांति महोत्सव पर मलयाली समाज के परिवार के लोगों ने निकाली। श्री अय्यप्पा स्वामी की शोभायात्रा में शामिल समाज के उत्साही लोग सीतामढ़ी स्थित राम जानकी मंदिर से पैदल यात्रा पर निकले, स्वामी शरणम अयप्पा की गूंज के साथ शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ राम जानकी मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा को लेकर मलयाली समाज के लोगों में उत्साह ही था कि टीपी नगर तक करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में उन्हें 3 घंटे से भी अधिक समय लग गया । शोभायात्रा में वाद्यविंद के साथ आये कलाकारों ने पूरा माहौल को भक्तिमय बना दिया । एसईसीएल अय्यप्पा मंदिर पहुचने पर वहां विशेष आरती की गई ।