कोरबा NOW HINDUSTAN विभिन्न संगठन अपना वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करा रहे हैं । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर के वार्षिक कलेंडर का विमोचन एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी के द्वारा उनके निवास में किया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री जी को बुके भेंट कर नववर्ष की बधाई दी। एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने बताया कि एसोसिएशन के कैलेंडर में जिला एवं ब्लॉक के मुख्य कार्यकारिणी एवं महिला विंग की कार्यकारिणी सहित सभी 450 पदाधिकारियों को स्थान देते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक, ऐच्छिक एवं स्थानीय अवकाश को आकर्षक रूप से समाहित किया गया है। इस दौरान एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, जिलाध्यक्ष हरिराम पटेल, जिला सचिव रूपनारायण पटेल, जिला कोषाध्यक्ष मोहन लाल, के आर पैंकरा, मिलाप सिंग कंवर, अजय जायसवाल, कालाराम मल्होत्रा, संजय कंवर उर्वशी साहू, हेमा शर्मा, नमिता कड़वे, रेशमा ठाकुर, फ़िरोज़ा खान, देवेंद्र वैष्णव, पुष्पा कमल, गरिमा चौहान, शैल श्रीवास, चंद्रिका पटेल, विनोद निराला सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।