भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन होना है जिसके तहत 19 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी कोरबा में आयोजित किया गया जिसमें जिले के लगभग 40 विद्यालय के 300 छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई|


कार्यक्रम में आए आए प्रथम 3 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह वेट कर सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा की कुमारी भूमि दीवान को प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान बाल सदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कक्षा दसवीं की छात्रा स्नेहा सिंह एवं तृतीय स्थान कैरियर पब्लिक स्कूल कक्षा दसवीं की छात्रा माही आदिले को प्राप्त हुआ इसके अलावा 10 विद्यार्थियों को श्रेष्ठ काला योद्धा से सम्मानित किया गया एवं 25 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कला योद्धा से सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री एवं वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास रंजन महतो, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार देवांगन एवं भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री से संतोष देवांगन उपस्थित रहे, निर्णायक के रूप में सूर्य कुमार पांडे , कमल मजूमदार, हरि सिंह क्षत्री, डॉक्टर अजय मिश्रा एवं कुणाल दास गुप्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक समीर पांडे व कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक मनोज मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया एवं परीक्षा के दौरान कैसे तनाव मुक्त रहना है इस विषय पर विद्यार्थियों से चर्चा की एवं मोदी जी का 27 जनवरी 2023 को जो मन की बात कार्यक्रम होना है उसके तहत जानकारी प्रदान की।

Share this Article

You cannot copy content of this page