औराकछार के जंगल में पेड़ो की दी जा रही बलि,धड्डले से किया जा रहाअतिक्रमण,वन कर्मचारियों की मिली भगत..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN तीन महीने से चल रहा  वन विभाग का गोरख धंधा अब सब के बीच आ चुका है। वन परिक्षेत्र बालको के अंतर्गत आने वाले गांव औराकछार में हरेभरे जंगलों की बेहताशा कटाई की जा रही है साथ ही खाली पड़ी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जिस पर भी रोकथाम नही किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि पेड़ों की बलि देने के लिए वन विभाग कर्मचारी व रेंजर द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को सामने रखकर अवैध कटाई को अंजाम दिया जा रहा है और यह भी  जानकारी मिली है कि अवैध कटाई का रिमोट कंट्रोल गांव निवासी कोई रसूखदार व्यक्ति के पास है जिसके इसारे पर कार्य संपादित कराया जा रहा है और यही वजह की वन परिक्षेत्र अधिकारी व सहायक वन परिषद अधिकारी दोनों मिलकर इस कार्य का सफल संचालन कर रहे हैं आपको बता दें कि अवैध कटाई बालको वन परिक्षेत्र के ग्राम औराकछार की बताई जा रही है धड़ल्ले से और खुलेआम जंगलों में वृक्षों की कटाई का अतिक्रमण कराये जाने का संदेह उत्पन्न हो रहा है 3 माह पूर्व से संचालित वन विभाग का गोरखधंधा अब सबके सामने आ चुका है जब पत्रकारों ने जयंत सरकार से बात की उन्होंने साफ तौर पर वनों की अवैध कटाई को इनकार करते हुए मामले को रफा-दफा करने को कहा इससे साफ जाहिर होता है कि इस मामले में रेंजर से लेकर बालकों के वन परिक्षेत्र अधिकारी भी शामिल है इससे इनकार नहीं किया जा सकता है जिस प्रकार से जंगलों को साफ कर जमीनों पर अवैध कब्जा कर वन अधिकार पट्टा का खेल खेला जा रहा है यह तो जांच का विषय है अब देखना है कि इस विषय को लेकर वन विभाग के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं इसकी जांच ही कराते हैं या फिर यूं ही ठंडे बस्ते पर डाल देते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Share this Article

You cannot copy content of this page