कोरबा NOW HINDUSTAN जिला पुलिस द्वारा संचालित निजात अभियान के अंतर्गत दिनांक 22.01.2023 को चौकी कोरबी क्षेत्र के ग्राम सरमा में प्रचार प्रसार कर नशा मुक्त समाज स्थापित करने की अपील की गई , पुलिस अधिकारियों की अपील का असर अब दिखाई देने लगा है ग्राम सरमा की ग्रामीण महिलाओं द्वारा गांव में संपूर्ण शराबबंदी करने पहल प्रारंभ किया गया है, इसके लिए बकायदा गांव में मुनादी कर ग्रामीणों से गांव में शराब ना पीने की वह कच्ची शराब नहीं बनाने व बेचने की अपील की गई है ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के प्रचार अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीण नशा छोड़ रहे है ग्राम शरमा नशामुक्त ग्राम बनने की ओर अग्रसर है ।