नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितान ने किया धरना प्रदर्शन, भाजपा का मिला समर्थन..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN bनियमितीकरण मांग की लेकर विद्या मितानो ने रविवार को सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन किया प्रशासन के जरिए सरकार को ज्ञापन भेजा और सरकार से जन घोषणा पत्र पर अमल करने की मांग की । विद्या मितान के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने बताया कि सरकार ने विद्या मितान को नियमित करने का आश्वासन दिया था प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया बल्कि सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया है कि उन्हें भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी 1 साल तक काम करने वालों को 2 अंक बोनस दिया जाएगा

- Advertisement -

विद्या मितान संघ के जिलाध्यक्ष ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया । जन घोषणा पत्र के अनुसार सभी विद्या मितान को नियमित करने की मांग की गई ।। बताया जाता है कि कोरबा जिले के अलग-अलग स्कूलों में लगभग 300 विद्या मितान काम करते हैं उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नियमित नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा भूख हड़ताल की जाएगी।

विद्या मितानो के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह सुभाष चौक पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया और कहा कि भाजपा उनके हर आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर चलेगी।

Share this Article