पोलमी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ,करपीहा बना विजेता …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN प्रदेश के मुखिया ने जब से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया है तभी से कबड्डी खेल का आयोजन जगह-जगह हो रहा है विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पोलमी में स्वर्गीय श्री बृजमोहन सिंह जगत की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस कबड्डी प्रतियोगिता में दूर-दूर से टीम में भाग लेने पहुंची हुई थी जिसके फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि रामदयाल उइके पूर्व विधायक पाली तानाखार व देवेंद्र पांडेय और ब्लॉक कबड्डी संघ अध्यक्ष राजकुमार राज उपस्थित रहे,यहां फाइनल मुकाबला करपीहा और कटेलीपारा के मध्य हुआ जिसमें करपीहा फाइनल विजेता रहा जिसे देवेंद्र पांडेय की ओर से प्रथम पुरष्कार दिया गया उपविजेता कटेलीपारा रहा जिसे रामदयाल उइके के तरफ से दिया गया इस दौरान रामदयाल उइके ने कहा आने वाले साल में भव्य कबड्डी खेल आयोजन होगा जिसमें पैतीस जिला के कबड्डी खिलाडी भाग लेगें और दोगुना इनाम रखा जायेगा इस खेल में शारीरिक और मानसिक फिटनेस होनी बहुत जरूरी है,इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एक कोच की मदद लेनी चाहिए जो सीखने वाले खिलाडी को सही मार्गदर्शन देने में उसकी मदद करता हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page