समाज उत्थान में साहित्य से योगदान हेतु साहित्यकार पंडित रविंद्र दुबे को कबीर कोहिनूर और कबीर साहित्य सम्मान..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN सद्गुरु कबीर दास जी महाराज के 505 वे महापरीनिर्वाण के अवसर पर अखिल भारतीय कविर आश्रम बड़ी खाटू नागौर द्वारा डॉ अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र,भीम हॉल, जनपथ नई दिल्ली में देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे अति विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों हेतु कबीर कोहिनूर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें कोरबा के रवीन्द्र दुबे “बाबु ” को “कबीर कोहिनूर सम्मान” और “साहित्य अनुवादक सम्मान” से सम्मानित किया गया

विश्व में धर्म के क्षेत्र मे व्याप्त अंधविश्वास, रूढी वादिता को खतम कर धर्म को आध्यात्म से जोड़ने वाले महान संत कबीर जी साहब के सम्मान में श्री नानक दास जी महराज (पूर्व टी बोर्ड सदस्य, भारत सरकार) संस्थापक-अखिल भारतीय कबीर आश्रम द्वारा आयोजित
समारोह के प्राथमिक सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और समाज सेवी श्री श्याम जाजु,मुख्य वक्ता साहित्यकार,समाज सुधारक,अहिंसा विश्व भारती संस्थापक, विश्व शांति दूत आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी,विशिष्ट अतिथि श्री संदीप मारवाह (संस्थापक अध्यक्ष-नोयडा फ़िल्म सिटी,फ़िल्म निर्माता,पत्रकार),आचार्य पंकज कृष्ण जी महराज (प्रांत संस्कृति प्रमुख धर्म जागरण समन्वयक और पीठाधीश्वर-योग साधना केंद्र दिल्ली),आचार्य श्री 1008 श्री विचार दास जी महराज, कबीर समाधि स्थाल मगहर धाम, उत्तरप्रदेश,महंत सुधीर दास जी शास्त्री (अयोध्या धाम),डॉ परिन सोमानी ( निदेशक- लंदन कौशल विकास संगठन,यू के),पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी चौधरी ने कार्यक्रम प्रारंभ कबीर जी को आव्हानीत कर कबीर जी पर लिखी पुस्तक “आधुनिक भारत के नवनिर्माण में कबीर जी का योगदान ” पुस्तक का विमोचन किया जिसे 27 क्षेत्रीय भाषा मे अनुवादित किया गया है ।कोरबा के रविंद्र दुबे द्वारा इसी पुस्तक को छत्तीसगढ़ी में अनुवादित किया गया है,जिसके लिए उन्हें “कबीर साहित्य अनुवादक सम्मान ” से सम्मानित किया गया।

द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय रैल बोर्ड के चेयरमैन (पी एस सी ) रमेश चंद्र रत्न,अन्य अतिथि में डॉ आर बाबु (निदेशक-संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शांति परिषद) ,पद्म श्री हिम्मत राम भाभू(पर्यावरण विद-राजस्थान),डॉ सौरभ पांडे (कुलपति- बचीस्टोन बाइबिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, जिंबाब्वे), बी एल गौड़ (अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार),पंडित तिलक राज स्मृति अमेरीका के अध्यक्ष और उद्योगपति श्री इंद्रजीत शर्मा,डॉ मधु बिड़ला (डायरेक्टर-मेडिकल कॉलेज, आंध्र प्रदेश) जी के द्वारा पर्यावरण, कला साहित्य, खेल, सामाजिक कार्य,मानव सेवक, मानवाधिकार,पत्रकारिता,भामाशाह,गौसेवा जैसे विभिन्न 4 मे असाधारण कार्य करने वाले देश विदेश के 100 चयनित विभूतियों को सम्मानित किया गया,जिसमें कोरबा के पंडित रविन्द्र दुबे को साहित्य, कविताओं और लेखन के द्वारा समाज मे धार्मिक सौहार्द्र, संस्कार और नैतिकता के प्रसार प्रचार के लिए “कबीर कोहिनूर सम्मान-2023” से सम्मानित किया गया ।

इसके पूर्व भी श्री दुबे को मध्य प्रदेश गौरव सम्मान, “विद्यावती” सम्मान,”महाकाव्यमेध” सम्मान,
“घनाक्षरी रसिक” सम्मान,”काव्य सरगम “,”साहित्य स्वर्ण काव्य श्रीं ” जैसे कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सम्मान मिल चुके है l

Share this Article

You cannot copy content of this page