कोरबा NOW HINDUSTAN 10 फरवरी कटघोरा में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर शामिल हुए । जहां दूर दूर से जिले के सभी विकासखंड से रामायण मानस मंडली आयोजन में हिस्सा ले रहे है । प्रतियोगिता की पहली प्रस्तुति में पोंडी उपरोड़ा के आदर्श मानस मंडली ने अरण्य काण्ड में वर्णित शबरी प्रहसन का किया वर्णन । जिसे सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, सभापति गणराज सिंह कंवर, कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, एसडीएम कटघोरा कौशल प्रसाद तेंदुलकर, सीईओ कटघोरा जनपद विरेन्द्र राठौर, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू सहित जनप्रतिनिधि और नागरिकगण मौजूद रहे।