अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का किया इंटक के जिलाध्यक्ष ने सम्मान…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा  NOW HINDUSTAN राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के तत्वावधान में बुधवार 8 मार्च को राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने हरदीबाजार स्थित निवास स्थल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं, मजदुर, आमजनों और महिलाओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीँ कार्यकर्ताओं, मज़दूरों, और आम नागरिकों ने इंटक जिला अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट कर होली पर्व की बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की..

इस अवसर को खुशनुमा और आनंद दायक बनाने के लिए डीजे लगाया गया था जिसमे चल रहे होली के गीतों ने लोगों को घूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया. उपस्थित आमजन व कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का खूब आनंद लिया और एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. महिलाएं भी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते डीजे की धुन पर थिरकते नज़र आए. होली पर्व के इस आनंदमय बेला पर इंटक जिलाध्यक्ष द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी.

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और इस बार 8 मार्च को ही होली पर्व था. जिसकी वजह से राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने होली मिलन समारोह में उपस्थित महिलाओं का सम्मान भी किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल ने कहा कि होली एक ऐसा रंग-बिरंगा त्योहार है, जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन से मुक्त भाई-चारे का संदेश देता है. हमे चाहिए कि गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे से गले मिलकर संवृद्ध विकसित शिक्षित जिले का निर्माण करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह रंग एक दूसरे में घुल मिल जाते हैं, इसी तरह हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बने. उन्होंने सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में उपस्थित गुलशन जायसवाल, हरसेन महंत,पंकज धुरूवा,बजरंग यादव, खगेश बरेठ, अविनाश यादव,अविनाश कंवर,कैलाश कर्ष,पुरुषोत्तम जायसवाल,संजय कर्ष,पीयूष राठौर,बिन्देश ढीमर , रिंकू शुक्ला सहित महिला समूह व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।।

Share this Article

You cannot copy content of this page