कोरबा/बांगो NOW HINDUSTAN जिले के दूरस्थ बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेंद्र कुमार परिहार की उनके विभागीय आवास में रक्तरंजित और जख्मी हालत में मिली लाश की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। श्री परिहार जब सुबह ड्यूटी पर काफी देर तक नहीं पहुंचे तब थाना स्टाफ ने चंद कदम दूर उनके घर जाकर बुलाना चाहा तो वहां वह मृत हालत में मिले। इसकी खबर मिलते ही महकमे में शोक मिश्रित सनसनी व्याप्त हो गई। एसपी उदय किरण के निर्देशन व एएसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, बांगो थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है। साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी मातहतों के साथ मौके पर मौजूद हैं। खोजी डॉग बाघा को लेकर ट्रेनर सुनील कुमार गुप्ता भी पहुंचे हुए हैं। कई टीम इस पूरे मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक हत्यारों ने पहले दरवाजे को धारदार हथियारों से तोड़ा, इसके बाद वे अंदर घुसे और सो रहे नरेंद्र सिंह पर वार किए। एक वार उनके हाथ पर किया फिर गले पर वार किया। इस बीच सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पुलिस ने मौके से एक रॉड बरामद किया है। माना जा रहा है कि इसी रॉड से श्री परिहार के गले में चोट पहुंचाई गई होगी। उनके हाथ व शरीर में खरोच के निशान भी हैं जिससे यह माना जा रहा है कि हत्यारे के साथ उनका संघर्ष हुआ होगा। पुलिस इस मामले में नरेंद्र सिंह परिहार के द्वारा हाल ही में जांच किए जा रहे मामलों की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का यह भी मानना है कि हत्या दुश्मनी या फिर बदला लेने की नीयत से की गई होगी। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है और किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पुलिस द्वारा मर्ग पंचनामा की वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी और परिजनों से लेकर शुभचिंतकों व महकमे में शोक व्याप्त है। सभी यही कामना कर रहे है कि जल्द से जल्द हत्यारा गिरफ्तार हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ।