कोरबा NOW HINDUSTAN जैसा कि सभी को होली के बाद पुलिस विभाग में ट्रांसफर का इंतजार था । उसे पुलिस अधीक्षक ने दूर कर दिया । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण ने विभागीय काम काज में कसावट लाने आधा दर्जन थानेदारों के प्रभार में फेर बदल कर दिया । उरगा थाना प्रभारी व सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को बालको थाना का प्रभारी बनाया गया वही तेजकुमार यादव को उरगा का प्रभार सौपा गया है । किसे कहां का मिला प्रभार देखे सूची।