पाली तानाखार विधान सभा के अंतिम छोर ग्राम पंचायत साखो नाव से नदी पार करके पहुंचे विधायक मोहित राम केरकेट्टा …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ लगभग 22 साल गुजर गए हैं लेकिन आज भी प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां के ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यहां आने जाने के लिए लोगों को आज भी नाव का सहारा लेना पड़ता है हम कोरबा जिले की बात करें तो इसका अधिकांश हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है जहां आज भी सड़कों का अभाव नजर आता है पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा खुद ही नाव पर बैठकर कोरबा जिले की अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत पहुंचे इससे साफ साबित हो जाता है कि आज भी लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राज्य बनने से लेकर अभी तक क्षेत्र का जिस प्रकार से विकास होना था वह नजर नहीं आता है लेकिन राजनीतिक दल अपने अपना विकास को लेकर दावा करती आ रहे है। 12 मार्च को विधायक मोहित राम केरकेट्टा अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत विधान सभा पाली तानाखार व पोड़ी ब्लाक के अंतिम छोर हसदेव अरंण्ड्य के बीच जगल में बसे गांव और हसदेव नदी के उस पार बसे ग्राम पंचायत साखों में नाव से पार करके यादव समाज के सामाजिक बैठक में सम्मिलित हुए। विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बैठक में यादव समाज के लोगों से किए भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी ।यादव समाज के लोंगों के मांग पर विधायक जी ने 10 लाख रुपये की सामाजिक भवन बनाने की घोषणा कि। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक जी को इसके लिए  धन्यवाद ज्ञापित किए ,इस दौरान विधायक जी के साथ मे क्षेत्र के जनपद सदस्य बजरंग सिंह पैंकरा, विधायक प्रतिनिधि प्रिंस अग्रवाल, साखों के सरपंच परमाल कँवर , ब्रम्हनन्द यादव अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवम यादव समाज के बड़े बुजुर्गों सहित समाज के माताये तथा ग्रामीणजन भी भारी संख्या में उपस्थित रहे,,,,,,,।

- Advertisement -
Share this Article