04 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन का प्रांतीय धरना 18 मार्च को राजधानी मे…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक 13मार्च को शिक्षक सदन मे आयोजित की गई, बैठक मे विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे, बैठक मे 18 मार्च 2023 को राजधानी रायपुर मे छत्तीसगढ़ के लगभग 3 लाख कर्मचारियों की 4 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर 18 मार्च को होने वाली प्रांतीय धरना मे जिला कोरबा छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। कोरबा जिले से 10 गाड़ियों मे पदाधिकारी धरना मे शामिल होने 18 मार्च को सुबह राजधानी कूच करेंगे।जिले के सभी खंड संयोजको को प्रत्येक खंड से दो -दो गाड़ियों मे पदाधिकारियों को धरना मे शामिल कराने निर्देश प्रदान किए गए हैँ।

ज्ञातब्य हो की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर लंबित मांगों को लेकर जिला स्तरीय अनेकों बार आंदोलन किया जा चुका है किंतु सरकार द्वारा कर्मचारी हितों में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ में कार्यरत सभी संवर्ग के कर्मचारी अधिकारी दुखी एवं पीड़ित हैं,इस हेतु 18 मार्च को प्रमुख मांग –(1) विभिन्न सवर्गों का वेतन विसंगति दूर करने (2) सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने (3) 5% लंबित मंहगाई भत्ता प्रदान करने (4) चार स्तरीय वेतनमान को लेकर पिंगुआ कमेटी की सिफारिश को अविलंब जारी किये जाने सम्बन्धी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी धरना में शामिल होंगे।
जिला स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी विस्तार पर निर्णय लिया जाकर डॉ कमल कुमार गुप्ता सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी कटघोरा एवं विनोद कुमार यादव चतुर्थ शा. कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव को जिला उपाध्यक्ष एवं मानसिंह राठिया ब्याख्याता जिलाध्यक्ष छ ग शिक्षक संघ को जिला कोषाध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौपी गई है।इसके साथ जिले के परिवर्तित अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालयों मे हिन्दी माध्यम के पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को अन्य हिन्दी माध्यम के शा. विद्यालयों के रिक्त पदों पर समायोजन किए जाने जिससे की उक्त संस्थाओं मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को अध्यापन का लाभ प्राप्त हो सके निर्णय लिए गए। इस हेतु जिलाधीश महोदय के समक्ष मांग रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित हो मांगपत्र सौपे जायेगे।
फेडरेशन के जिला संयोजक के आर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर,सत्यनारायण शिव ओमप्रकाश बघेल द्वारा पदाधिकारियों को प्रांतीय धरना मे शामिल होने अपील की गई है।
उक्त बैठक मे प्रमुख रूप से  अरुण चौधरी, ओमप्रकाश बघेल, नकुल सिंह राजवाड़े, सत्यव्रत जंगड़े, एस एन शिव, आर डी केशकर, बी डी बैष्णव, विनोद यादव, प्रफुल्ल एक्का, हरीश कुमार राठौर, गितेश कुमार सिंह, एल एन मिश्रा, एस के द्विवेदी, बी आर बाघमारे, टी आर कुर्रे, राजेश राय, तरुण सिंह राठौर, एवं अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page