निगम के एसएलआर सेन्टर में लगी आग काफी मशक्कत से आग पर पाया गया काबू…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है आरा मशीन स्थित निगम के मणिकांचन केंद्र एसएलआर सेंट्रल में सुबह अचानक आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई और यहां रखे प्लास्टिक और अन्य समानो में आग लग गई घटना की जानकारी मिलते ही निगम अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिल पा रही थी कारण था कि बस्ती के में अवैध कब्जे की वजह से दमकल एसएलआर सेंटर तक नहीं पहुंच पा रही थी इसी तरह जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया वही एसएलआर सेंटर की संचालिका का कहना है कि सुबह कचरा साफ कर रही थी तभी उसी दौरान किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा फेंकी गई सिगरेट से आग लगी है जो पूरे परिसर में फैल गई आने जाने का रास्ता भी सही नहीं है कि और वहां तक दमकल पहुंच सके निगम प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि आगे कोई अनहोनी घटना न घाट सके । एस एल आर सेंटर के कर्मचारियों का मानना है कि बस्ती के लोग नहीं चाहते हैं कि ऐसा लाल सेंटर यह मौजूद रहे यही वजह है कि इसमें आग लगाई गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page