कोरबा NOW HINDUSTAN शांतिनगर पुनर्वास समिति के बैनर तले कूलिंग टावर प्रभावितों ने मुआवजा रोजगार और पुनर्वास सहित राखड परिवहन से होने वाले राखड़ वर्षा के मामले सहित प्रमुख मांगो को लेकर बालको प्रबंधन के विरुद्ध की आर्थिक नाकेबंदी। बालको रिंग रोड पर चक्का जाम कर अपनी मांगे सामने रखी । शांति नगर के लोगों का कहना है कि बाल्को प्रबंधन ने जब कूलिंग टावर का निर्माण शुरू किया था तब रोजगार और पुनर्वास की बात कही थी साथ ही मुआवजे को लेकर भी बालको प्रबंधन ने लोगों के साथ धोखा किया है इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी बाल को आज भी अपने वादे पर कायम नहीं है कूलिंग टावर की वजह से आज भी जो शांति नगर में निवास कर रहे हैं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़क पर निकलने की तो हिम्मत ही नहीं होती है क्योंकि दिन भर राखड़ से भरे वाहन सड़क पर दौड़ते रहते हैं और धूल का गुबार उड़ता रहता है जिससे उन्हें कई प्रकार की गंभीर बीमारियां भी होने लगी है अपनी सभी मांगों को लेकर शांति नगर वासियों ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा