कोरबा/रायगढ़ NOW HINDUSTAN कोतवाली पुलिस रायगढ़ द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक अविनाश चौहान को हिरासत में लिया गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका के परिजन ने 13 मार्च को सिटी कोतवाली में बालिका के साथ अविनाश चौहान द्वारा दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता के अनुसार आरोपी अविनाश चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी कैदीमुडा जूटमिल उनका परिचित है । अविनाश का उनके घर आना-जाना था । घटना को लेकर 12 मार्च को उनकी लड़की ने बताया कि दिनांक 19/01/2023 को लकड़ी के स्कूल जाते समय अविनाश रास्ते में मिला और अपनी बाइक में स्कूल छोड़ दूंगा कहकर बिठा लिया पर स्कूल ना ले जाकर जोरापाली ले गया और वहां उसका शारीरिक शोषण किया । अविनाश के द्वारा धमकी दिया गया कि उसने विडियो बना कर रखा है, किसी को भी घटना बताने पर विडियो वायरल करने और मार डालने की धमकी दिया । लड़की घर में घटना किसी को नहीं बताई थी । लड़की के गुमसुम रहने के कारण उससे पुछने पर उसने सारी घटना के बारे में जानकारी दी । घटना के लिखित आवेदन पर थाना कोतवाली में आरोपित अविनाश चौहान पर *धारा 363, 376, 506 आईपीसी एवं 4 पोक्सो एक्ट* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके मिलने के संभावित स्थान जुटमिल क्षेत्र, उसके कार्यस्थल जगदंबा प्लांट जोरापाली व अन्य स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया। आरोपी को जगदंबा जोरापाली से हिरासत में लेकर थाने लाया गया । आरोपी अविनाश चौहान पिता स्वर्गीय विनोद चौहान उम्र 28 साल निवासी कैदीमुड़ा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।