रविशंकर शुक्ल नगर की महिलाओं ने मिलकर श्री हित सहचरी सहकारी सेवा समिति का किया गठन …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN समाज सेवा से जुड़ी महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की विशेष दिन में रविशंकर शुक्ल नगर में श्री हित सहचरी सहकारी समिति का गठन किया ।
समिति की संरक्षिका श्रीमती निरू राय ने बताया कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए कॉलोनी की महिलाएं ने इस समिति का गठन किया है । 08 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाते हुए एवं विभिन्न कार्यों का प्रतिपादन करने के लिए समिति प्रतिबद्ध है  इसके साथ ही 14 मार्च को समिति ने अपना प्रथम कार्यक्रम जो कि महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का संयुक्त आयोजन रविशंकर शुक्ला नगर के चिल्ड्रन पार्क में किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायनेस एरिया एडवाइजर श्रीमती ममता रानी वासन , प्राचार्या शासकीय स्कूल गोढ़ी श्रीमती रिनी दुबे प्राचार्या यूरो किड्स स्कूल मन लोचन कौर और अग्रवाल महिला मंडल की वाइस प्रेसिडेंट मीना मित्तल उपस्थित रही ।
समिति के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कॉलोनी की महिलाओं के लिए विभिन्न गेम्स,स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम में श्री हित सहकारी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया जिसमें श्रीमती मंजू लता गुप्ता (अध्यक्ष)पद के लिए निर्विरोध चुनी गई उपाध्यक्ष आशा पांडे एवं मीना ठाकुर
सचिव अंजना सिंह,सहसचिव किरण ,निव्या विनायक, कोषाध्यक्ष कविता बरोही, उप कोषाध्यक्ष मेघा उपाध्याय प्रियंका सिन्हा ,वरिष्ठ सदस्य मीरा बनाफर उषा गुप्ता शशिकला बघेल, कविता शाह ,सांती सिंह , जयश्री तिवारी, सांस्कृतिक सचिव भावना स्वर्णकार, सरिता गोयल, विदिशा बरनवाल, मीनू शर्मा ,मीनू पांडे ,क्रीड़ा सचिव स्वेता चेट्टी, राजश्री पांडे, मीडिया प्रभारी नेहा सिन्हा को समिति का पदाधिकारी बनाया गया l
इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रुप से आमंत्रित घरों में गृह कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया  50 महिलाओं को जो घरों में काम करती हैं और कुछ सफाई कर्मचारी जो रविशंकर कॉलोनी में कार्यरत है उन्हें साड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं वरिष्ठ जनों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है l

- Advertisement -
Share this Article