कोरबा NOW HINDUSTAN विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पद योजना की जिले में शुरुआत कोरकोमा में किया गया । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद , कोरबा कलेक्टर संजीव झा , निगम सभा पति श्याम सुंदर सोनी , कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ,डीएफओ कोरबा अरविंद पी निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय , जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल, एस डी एम कोरबा सीमा पात्रे। तहसीलदार मुकेश देवांगन ,व हितग्राही सुशील आंनद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कोरबा कलेक्टर और महापौर ने वृक्षों की उपयोगिता पर जोर देते हुए उसकी उपयोगिता की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी वर्चुअल रूप से 33 जिलों के 42 केंद्रों से जुड़कर मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना साथ इस योजना से जुड़े हितग्राहियों से भी चर्चा की । वही इस मौके पर तेंदूपत्ता संग्रहण उपयोग के लिए भी बोनस की राशि को जारी किया गया इस मौके पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे वही कोरकोमा के कार्यक्रम में अतिथियों के साथ कोरबा कलेक्टर पौधारोपण किया
कोरबा कलेक्टर ने बताया कि जिले में 1500 एकड़ जमीन पर पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया था जो कि पूरा हो गया है वही निगम महापौर राज किशोर प्रसाद ने भी मुख्यमंत्री के इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण भी सुधरेगा और लोगों को भी लाभ मिलेग।