शहर में नव वर्ष पर निकलने वाले शोभा यात्रा के लिए यातायात पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्शन रूट चार्ट ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा। 22 मार्च  NOW HINDUSTAN शहर में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर विशाल रैली का आयोजन किया जाना है। पहली रैली कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से निकालकर टीपी नगर और दूसरी रैली सीतामढ़ी से टीपी नगर के बीच प्रस्तावित है। आयोजकों के अनुसार रैली में करीब 25 हजार लोंगो के शामिल होने की संभावना है। यानी की इतने बड़े जनसमूह कोसाबाड़ी व सीतामढ़ी से टीपी नगर में मुख्य मार्ग होते हुए आएगा तो यह मार्ग पूरी तरह जाम रहेगा। बाहर से कोरबा आने वाले और कोरबा शहर से बाहर जाने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्शन पॉइंट निर्धारित किये हैं जो निम्न है-

जांजगीर चाम्पा की ओर से कोरबा आने वालों के लिए डायवर्शन: बरबसपुर से बालको बाइपास रोड का इस्तेमाल करते हुए रिसदी से कोरबा शहर की ओर आ सकते हैं।
सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले के लिए डायवर्शन:
कुसमुंडा सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले राताखार बाइपास का इस्तेमाल करते हुए सीधे सीएसबी के पास निकल सकते हैं।
रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक:रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक आरटीओ तिराहा के पास से मुड़कर सीधे sp आफिस होकर ITI तिराह होकर बुधवारी बाजार होकर शहर की ओर जा सकते हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।

Share this Article

You cannot copy content of this page