डायल 112 टीम के द्वारा 1 माह में 123 महिलाओं को प्रसूति सहायता दिए जाने पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम के कार्यो को सराहा…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा/महासमुंद NOW HINDUSTAN सेवा के दौरान लोगों की जान व माल की रक्षा करने वाले उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया सम्मानित। पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के द्वारा जिले में सेवारत डायल 112 टीम के सभी सदस्यों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

रायपुर सी-4 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा आयोजित मीटिंग में दिये निर्देशो केे पालनार्थ सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में आज दिनांक 23.03.23 को पुलिस कार्यालय के सभागार में डायल 112 की मिटिंग आहूत कि गई।

जिसमें पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह  एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श् आकाश राव (नोडल अधिकारी डायल 112) द्वारा जिले के समस्त डायल 112 की अधिकारियों एवं कर्मचारियो की समस्या सुनी व डायल 112 में 6 माह से लगातार डियुटी कर रहे कर्मचारियों को बदलने का निर्देश दिया गया।

डायल 112 को प्राप्त गंभीर एवं संवेदनशील ईवेंट में तय समय सीमा में पहुॅंच कर त्वरित सहायता हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112 के कर्मचारियों को शहर में अनजान व्यक्ति दिखे तो पूछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने व एक डायरी में नोट करने का निर्देश दिया गया। फिक्स स्टाॅपेज पाइंट को समय पर आवश्यकतानुसार बदलने के लिये निर्देशित किया गया।

थाना बसना मे डायल 112 को प्राप्त इवेंट को देखते हुए वरिष्ठ कार्यालय को अतिरिक्त वाहन के लिये पत्राचार करने को कहा गया। संवेदनशील क्षेत्रों में ईआरव्ही जाने से पूर्व संबधीत थाना प्रभारी को सूुचित करने का निर्देश दिया गया।
ईवेंट पर विलंब होने पर विलंब होने का कारण अनिवार्य रूप से एड नोट में डालने का निर्देशित किया गया। डायल 112 के कर्मचारियों के अच्छे कार्य को देखते हुए उत्साहवर्धन के लिये अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं चालको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मीटिंग में जिले में डायल 112 सेवा के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय शंकर त्रिपाठी, डायल 112 प्रभारी उनि चन्द्रशेखर साहू, टी.पी.एल. प्रभारी प्रकाश गोस्वामी एवं ए.बी.पी. प्रभारी भेखलाल पटेल, आरक्षक त्रिलोचन साहू, तिलक देवांगन, भास्कर चंद्राकर, एवं डायल 112 मे कार्यरत कर्मचारी एवं चालक उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page