कोरबा NOW HINDUSTAN महासमुन्द जिले में जुआ/सट्टा पर पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के द्वारा जिलें के सायबर सेल एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को जुआ-सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत् सायबर सेल प्रभारी एवं थाना प्रभारीयों अपने-अपने क्षेत्रों में मुखबीरों को सक्रिय कर जुआ खेलने/खिलवाने वालो पर नजर रखी जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिला की थाना सरायपाली महासमुन्द क्षेत्र में सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा है तथा महासमुन्द जिले के कई स्थानों पर सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा है । पुलिस टीम के द्वारा योजना बनाकर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें (01) मिर्जा कैसर बैग पिता मिर्जा मंसूर बैग उम्र 28 साल पता इस्लाम मोहल्ला वार्ड नं 06 सराईपाली थाना सराईपाली जिला महासमुन्द को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया आरोपी के कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने 6500 रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2850 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना सरायपाली में डीलेस्वर चैहान पिता श्याम लाल चैहान उम्र 25 साल पता वार्ड नं08 झिलमिल थाना सराईपाली जिला महासमुन्द को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने 7600 रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2320 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
(03) सुखों ताड़ी पिता गांगा राम ताड़ी उम्र 65 साल पता ग्राम बेतारी थाना सराईपाली जिला महासमुन्द को अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक छोटी डायरी में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने 5000 रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 2910 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
इसी प्रकार थााना बसना में (04) सुखदेव यादव पिता गोपीनाथ यादव उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड नं. 07 कुम्हारपारा बसना को बाजार वार्ड बसना में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने हजारों रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 3180 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
(05) देवदास मानिकपुरी पिता बुधियार मानिकपुरी उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 06 कबीर नगर बसना को कबीर नगर बसना में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पकडा गया जिसके कब्जे से एक पन्ना में सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने हजारों रुपये पैसे का दांव लिखा एवं नगदी रकम 1300 रुपये, 01 डॉट पेन जप्त किया गया।
वही जिले के 02 थानों के प्रकरणों में 05 आरोपीयों के कब्जे से सट्टा पट्टी जिसमे अंको के सामने हजारो रुपये पैसे का दांव लिखा एवं कुल नगदी रकम 12560 रुपये नकदी व 05 डॉट पेन जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरुद्ध थाना सरायपाली एवं थाना बसना में अपराध/धारा 4क जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशिष वासनिक, थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि. प्रकाश नंद प्रआर. मिनेश ध्रुव, आर. शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्रकार, कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगडे, सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत, जितेन्द्र बाघ, रमांकान्त साहू, डिग्री लाल नंद, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, हेमन्त नायक, विरेन्द्र कर एवं थानों के टीम द्वारा किया गया है।