कोरबा NOW HINDUSTAN नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि कोरबा नगर निगम मे बड़े पैमाने पर भ्रस्टाचार हो रहा है, पक्षपाती रवैये से कार्य किया जा रहा है जिन वार्ड मे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है वहाँ किसी भी प्रकार का निर्माण विकास कार्य ना करते हुए कांग्रेस पार्टी के वह भी अपने चहेते पार्षदों के वार्ड पर निर्माण विकास कार्य कराया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 14 वे एवं 15 वे वित्त से 100 करोड़ पिछले 3 सालों में निगम को दिया गया जबकि राज्य में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी 10 करोड़ से ज्यादा राशि महापौर नही ला पाए । पैसा का व्यय का हिसाब प्रदान नही किया जा रहा है, निर्माण के नाम पर खाना पूर्ति कर कागजो मे निर्माण किया जाना पाया जा रहा है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि नियमतिकरण के कारण नाम पर नगर निगम द्वारा जनता का भयादोहन करते हुए अनावश्यक परेशान करने का काम किया जा रहा है, तो वहीं स्वछता शुल्क को संपति कर के साथ जोड़ कर लेना भी गलत है, साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये की राशि अमृत जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल के लिए कोरबा नगर निगम को।दिया गया था जो कि भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया है, नल से पानी की जगह सिर्फ हवा ही आती है, महापौर द्वारा सामान्य सभा भी पिछले 1 वर्ष से नहीं बुलाई गई है, महापौर कभी कार्यालय में मिलते नहीं वहीं दूसरी ओर सामान्य सभा ना कराकर चर्चा से भी भागने का काम कर रहें जो कि अत्यंत निंदनीय है, कोरबा की जनता महापौर के निष्क्रियता से परेशान हो चुकी है |