कोरबा भाजपा कार्यालय में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़ फोड़ की घटना के विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सीएसईबी चौकी का घेराव करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की । भाजपाइयों ने चक्का जाम कर देर रात तक हंगामा किया । भाजपा कार्यालय में हंगामा और पोस्टर फाड़े जाने की घटना से भाजपा के नेता आक्रोशित हो गए हैं भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चलानी, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, विकास झा,गोपाल मोदी ,मंजू सिंह , वैशाली रत्नपारखी , पार्षद सहित बड़ी संख्या में भाजपाई चौकी पहुंचे भाजपा कार्यालय में तोड़ फोड़ करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की । पुलिस के आश्वासन के बाद काफी देर बाद चक्का जाम को समाप्त किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटनास्थल की जांच कर आरोपियों की निशानदेही कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।