छत्तीसगढ़ का पहला और विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पेक्ट्रा एक्सटी एन डी याग लेजर सिस्टम (लुट्रोनिक्स) किया गया लांच,चेहरे की झुर्री-झाई, दाग-धब्बे, पिंपल को हटाने में भी यह मशीन बहुत है कारगर ..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
6 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  सिल्वर स्क्रीन के सेलिब्रिटीज जिस अत्याधुनिक चिकित्सा विधि से गुजरकर रेड कार्पेट पर उतरते हैं और अपनी खूबसूरती का जल्वा बिखेरते हैं, वही हॉलीवुड पील अब आपके अपने शहर कोरबा में भी उपलब्ध है। सिद्दिकी स्किन क्लीनिक एंड सिटी हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी कोरबा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की पहली सर्वश्रेष्ठ स्पेक्ट्रा एक्सटी एन डी याग लेजर सिस्टम (लुट्रोनिक्स) लॉच की गई है। महज 20 मिनट के ट्रीटमेंट से बिना किसी लालिमा, जलन या निशान के आप अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाकर किसी उत्सव-सेलिब्रेशन या वेडिंग पार्टी की रौनक सकते हैं। यकीन मानिए, उस महफिल में लोगों की नजर आपके अलावा कहीं और नहीं जाएगी।

शुक्रवार को सिद्दिकी स्किन क्लीनिक एंड सिटी हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी में छत्तीसगढ़ का पहला और विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पेक्ट्रा एक्सटी एन डी याग लेजर सिस्टम (लुट्रोनिक्स) लॉच किया गया। लॉचिंग अवसर पर सिद्दिकी स्किन क्लीनिक एंड सिटी हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी कोरबा के डायरेक्टर व एस्थेटिक फिजीशियन डॉ. आफताब एहमद सिद्दिकी ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ की पहली लुट्रोनिक्स एन डी याग लेजर मशीन उपलब्ध कराई गई है। छत्तीसगढ़ में पहली बार सर्वश्रेष्ठ स्पेक्ट्रा एक्सटी एन डी याग लेजर सिस्टम (लुट्रोनिक्स) लॉच किया है। सबसे ज्यादा प्रचलित व अत्याधुनिक एन डी याग लेजर सिस्टम को फेरारी आॅफ एन डी याग लेजर्स के तहत भी जाना जाता है, जो विश्वविख्यात मशीन है। इस मशीन पर होने वाला ट्रीटमेंट हॉलीवुड पील के नाम से विश्वप्रसिद्ध है, जिसका इस्तेमाल हॉलीवुड के सेलिब्रिटीज अपने रेड कॉर्पेट ईवेंट में जाने से पहले करते हैं। यानि इस तरह टॉप स्क्रीन ईवेंट्स में जाने के पूर्व अपनी खूबसूरती को टॉप लेवल पर ले जाने के लिए हॉलीवुड के चर्चित अदाकार हॉलीवुड पील कराकर शामिल होते हैं। इसके साथ ही किसी भी शादी सेलिब्रेशन या पार्टी में शामिल होने के लिए भी हॉलीवुड पील का प्रयोग किया जाता है। बिना किसी साइडइफेक्ट व डाउन टाइम के महज 20 मिनट के अल्प समय में हॉलीवुड पील की यह विधि पूरी हो जाती है।

 

एस्थेटिक फिजीशियन डॉ. सिद्दिकी ने कहा कि यह मशीन हर प्रकार के टैटू, रंग व खासकर लाल रंग, चेहरे की झुर्री-झाई, दाग-धब्बे, पिंपल व एक्टिव एक्ने व नॉड्यूलर एक्ने में भी यह मशीन बहुत कारगर है। बहुत से लेजर्स एक्टिव एक्ने ठीक नहीं कर पाते, पर यह मशीन इन सब परेशानियों के लिए एक परफेक्ट ट्रीटमेंट में उत्कृष्टता प्राप्त है। इसी प्रकार किसी तरह की चोट लगने के बाद त्वचा व निशान या लालिमा रह जाती है, उसे भी ठीक करने में यह मशीन पूरी तरह से उपयुक्त है। देश के मुंबई-दिल्ली जैसे महानगरों में भी यह मशीन उपलब्ध है, जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसी मशीन ने ट्रीटमेंट कराते हैं।

कोरबा की बात करें तो अत्यधिक पॉल्यूशन व डस्ट होने की वजह से चमड़ी को रिएक्टिव आॅक्सिजन स्पीशीज व पराबैगनी किरणों के कारण बहुत नुकसान होता है। इससे सन डैमेज होता है, सन टैनिंग होती हैश् कालापान आता है, त्वचा में डलनेस आ जाती है। हमारे चेहरे पर निखार नहीं रहता और त्वचा काफी डैमेज व ड्राई हो जाती है। इन समस्याओं के लिए भी यह मशीन बिलकुल परफेक्ट व उपयोगी है। बिना किसी साइड इफेक्ट के यह मशीन इनका इलाज कर सकती है। पिंपल के गड्ढे, रोम छिद्र का बड़ा हो जाता या ओपन पोर्स की समस्याएं जो महिलाओं को होती हैं, तैलीय त्वचा में जो दिक्कतें आती हैं, उन सभी के सुरक्षित व सुनिश्चित उपचार के लिए यह मशीन सर्वश्रेष्ठ व कारगर है।

सिद्दिकी स्किन क्लीनिक एंड सिटी हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी कोरबा के डायरेक्टर व एस्थेटिक फिजीशियन डॉ. आफताब एहमद सिद्दिकी ने इस अत्याधुनिक एवं विश्वविख्यात ट्रीटमेंट विधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रियल, एथेंटिक हॉलीवुड पील है। स्पेक्ट्रा एक्स्टी एन डी याग लेजर सिस्टम (लुट्रोनिक्स) नाम की इस मशीन और कंपनी लुट्रोनिक्स ने ही हॉलीवुड कार्बन पील की तकनीक इजाद की थी। इस मशीन ने इस तकनीकी विधि का ट्रेडमार्क व पेटेंट भी कराया हुआ है। इस विधि में बिना किसी डाउन टाइम के तुरंत आप लेजर कराएं और अपने सेलिब्रेशन या पार्टी में शामिल हो जाएं। न कोई लालिमा, निशान, दाग-धब्बे या चमड़ी में जलन के केवल 20 मिनट में रेडी हो जाएं और खुद को सबसे खूबसूरत बनाने में हम पूरे विश्वास के साथ आपकी सफलतापूर्वक मदद करने तैयार हैं।

45 लाख की लागत खर्च कर मंगाई गई सबसे प्रीमियम मशीन
त्वचा की वास्तविक सुंदरता को निखारने की विधि पर फोकस विश्व की सबसे सर्वश्रेष्ठ, सबसे ज्यादा प्रचलित व सबसे प्रीमियम मशीन 45 लाख की लागत खर्च कर मंगाई गई है। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक ऐसी मशीन लॉच की गई है, जिसका इस्तेमाल हॉलीवुड एवं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में अपनी खूबसूरती को चार-चांद लगाने सबसे ज्यादा प्रचलित है। चिकित्सा सौंदर्य की यह विश्वविख्यात पद्धति को हॉलीवुड पील ट्रीटमेंट सिस्टम कहा जाता है, जो अब कोरबा में भी उपलब्ध है।

Share this Article

You cannot copy content of this page