कोरबा NOW HINDUSTAN एनटीपीसी सयंत्र में ठेका श्रमिक की एक हादसे में ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई । एनटीपीसी संयंत्र में कूलिंग टावर पर ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा था इसी दौरान एक ठेका श्रमिक की 15 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर जाता है । तत्काल उसे एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल लाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है। मामले की सूचना दर्री थाने को दी जाती है पुलिस मर्ग पंचनामा कर हादसे की जांच शुरु कर दी है। वही मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि प्रभात इंजीनियरिंग नमक ठेका कंपनी में कर्मचारी कार्यरत था और गिरने से ऊंचाई से गिरने से हादसे की बात सामने आ रही है मामले की पूरी विवेचना की जा रही है गौरतलब है कि विद्युत संयंत्रों में काम करने वाले ठेका कंपनी अपने कर्मचारियों को सेफ्टी के नाम पर कुछ भी नहीं देते हैं यही वजह है कि आए दिन हादसे होते रहते हैं इसमें भी कहीं ना कहीं एनटीपीसी प्रबंधन और ठेकेदारों की लापरवाही सामने आ रही है