दो प्यासे कोबरा को बोतल से पिलाया गया पानी, गुस्से से बाहर आया पानी पीते ही हो गए शांत , वीडियो हो रहा वायरल…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो कोबरा सांप को बोतल से पानी पिलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा,

- Advertisement -

गर्मी का मौसम आते ही लोगों के साथ वन्य जीव जन्तु पानी के तलाश में यहां वहां भटकने लगते हैं, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा एक सख्श गुस्सैल बड़े दो कोबरा सांप को बोतल से बड़े आराम से पानी पिला रहा हैं जी हां यह वीडियो कोरबा जिले का हैं जिसमें वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी रेस्क्यू किए हुए सांपो को जंगल में छोड़ने गए थे गर्मी ज्यादा होने की वज़ह में साथ में पानी का बोतल भी रख लिया, जितेन्द्र सारथी ने बताया जैसे ही कोबरा को डिब्बे से बाहर निकाला फन फैलाए बैठ गया फिर एक एक कर दोनों को पानी पिलाया गया, यह पल बहुत खास इस लिए था क्यूं की दोनों ही बड़े आराम से पानी पिया और जंगल की ओर आगे चले गए।

जितेन्द्र सारथी के साथ हम भी सभी आम जनों से अपील किया की गर्मी में पक्षियों के लिए पतीले में पानी रखें साथ ही जब भी जंगल की ओर जाए तो आग लगा दिखते ही उसको बुझाए ताकि जंगल में रहने वाले जीव जन्तु की जान बच सकें ।

Share this Article