कोरबा शहर की खाली पड़ी बेसकीमती जमीनों पर दादागिरी से कब्ज किया जा रहा है । निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है लेकिन कब्जा करने वाले किसी से नही डर रहे है । कुछ रसूखदार लोगो के सय पर पूरा खेल चल रहा है । सोमवार को निगम का तोड़ू दस्ता दादर स्थित कंकालिन देवीमन्दिर के पास पहुँचा । वहां हो रहे अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाई की । इसके लिए जेसीबी कि भी मदद ली गई ।