कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पाली ब्लॉक के चैतुरगढ पहाड़ो पर माँ महिसासुर मर्दिनी का भव्य मंदिर है यह मंदिर पुरातात्विक धरोहर के रूप में जाना जाता है । कहा जाता है कि इसे रतनपुर के राजाओं के द्वारा बनवाया गया है । पहाड़ो के ऊपर बने इस मंदिर में हर नवरात्र माँ की पूजा होती है ।
पाली लाफा स्थित माँ महिसासुर मर्दिनी माँ महामाया चैतुरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व पर भक्तजनो की भारी भीड़ रहती है । ,माता के दर्शन के लिए बच्चे बूढ़े सियान ऊंची पहाड़ चढ़ कर चैतुरगढ में महिसासुर मर्दिनी मां महामाया के दर्शन कर अपने मनोकामना पूर्ति की मांग करते हैं रोजाना समिति के द्वारा श्रद्धालुओ को भंडारा भी कराया जाता है,मंदिर का इतिहास हजारो साल से जुड़ा हुआ है ,श्रद्धालुओ द्वारा अपना मनोकामना ज्योति जलवाया जाता है ताकि माँ उनकी मुरादे पूरी करें ।