NOW HINDUSTAN कहते है की दीन दुखियों की मदद करना पूण्य का काम होता है इसी उद्देश्य को लेकर डीएसपीएम कोरबा के अधिकारियों की धर्म पत्नियों द्वारा संचालित महिला मंडल हमेशा समाज सेवा का काम करती है इसी उद्देश्य को लेकर प्रेरणा महिला मंडल कि अध्यक्षा श्रीमती सोनिया बघेल के मार्गदर्शन में मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे, वार्ड न.-25 नेहरू नगर में दैनिक उपयोग की वस्तुए, बर्तन, फल, मिठाई एवं राशन सामाग्री राणा मुखर्जी, प्रबजोत कौर के द्वारा संचालित आश्रय स्थल को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षा सोनिया बघेल, अल्का शर्मा, एवं उपाध्यक्षा गीता शुक्ला, अल्का कंसल, के अतिरिक्त महिला मण्डल की सदस्या निर्मला शुक्ला, पुनम सक्सेना, हेमलता गुरूपंच, उत्तरा ठाकूर एवं रीना वर्मा उपस्थित रही। प्रेरणा महिला मंडल कि अध्यक्षा सोनिया बघेल ने पूरी अपनी महिला टीम को उनके सराहनीय सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा की आशा करती हुॅ आगे भी इस तरह का सहयोग आप सभी के द्वारा प्रेरणा महिला मंडल को मिलता रहे । साल भर इसी तरह का काम महिला मंडल के द्वारा किया जाता है।