राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने भाजपा पर किया तीखा हमला, पत्रकार वार्ता आयोजित कर राजस्व मंत्री ने केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला किया कोरबा में पत्रकार वार्ता आयोजित कर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में भाजपा के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है लोकसभा में दिए गए भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया है इसके कुछ दिन बाद ही राहुल की सदस्यता रद्द कर दी गई है राहुल गांधी को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस पार्टी पूरे देश भर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार की घेराबंदी करने में जुटी हुई है वहीं अडानी के साथ संबंधों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कोरबा में राजस्व मंत्री जैसी अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी और अंडाणी के रिश्ते को लेकर सवाल उठाया था पूछा था कि अडानी की सेल कंपनियों में ₹20000 करोड़ किसके हैं पैसे कहां से आए हैं मोदी सरकार ने सवालों का जवाब नहीं दिया राहुल गांधी के भाषणों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूछा कि केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों किया। भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी दल भाजपा संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है जयसिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने मामले से लोगों का ध्यान भटका ना चाहती है उन्होंने मानहानि के मामले में राहुल की सदस्यता रद्द होने से संबंधित जानकारी मीडिया से सांझा किया । कहा कि कोर्ट का फैसला आने के 24 घण्टे के भीतर लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी । और मकान खाली करने को भी कह दिया । कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार से नहीं डरती है लड़ाई जारी रहेगी । इस मौके पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत , महापौर राजकिशोर प्रसाद समेत कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

- Advertisement -
Share this Article