कांग्रेस कार्यालय तक निकली मशाल जुलूस, काले कपड़े पहनकर किया विरोध प्रदर्शन …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN पुराना बस स्टैंड में बड़ी संख्या में एकत्र होकर कांग्रेसियों ने मशाल जुलूस निकाला और राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने के साथ सांसद निवास को खाली करने का नोटिस जारी होने पर नाराजगी जताई। इसके विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में विरोध स्वरूप मशाल जुलूस आयोजित किया गया था इसी कड़ी में कोरबा पुराना बस स्टैंड से कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर तक मशाल शांति मार्च निकाला गया। राजस्व मंत्री ने कहा कि उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

- Advertisement -

मशाल जुलूस में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर , सभापति श्यामसुंदर सोनी, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ,ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, जिला अध्यक्ष शहर सपना चौहान ,इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ,सनीष कुमार ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश पंकज समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ।

Share this Article