बालको में सड़क डामरीकरण का राजस्व मंत्री ने किया भूमिपूजन..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा-  NOW HINDUSTAN नगर पालिक निगम कोरबा के बालको स्थित रामलीला मैदान के पास निगम के जोन कार्यालय के बगल से होते हुए रिसदा चौक तक सड़क का डामरीकरण के कार्य की शुरुआत  बतौर मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल ने भूमिपूजन कर किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के प्रयास से बालको क्षेत्र में पूर्व में भी ध्यानचंद चौक से परसाभाठा तक सड़क का उन्नयन कार्य बालको प्रबंधन को निर्देशित कर पूरा कराया गया था। इसी कड़ी में आज भदरापारा रिसदा सड़क का डामरीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरवा क्षेत्र में चारों तरफ सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। मेरा प्रयास रहेगा कि बाकी बचे सड़कों का भी कायाकल्प किया जाये। जहां सड़क खराब हुई है या जहां सड़क के नवनिर्माण की आवश्यकता है, सभी जगहों पर सड़क बनेगी। चाहे निगम मद से ही या मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के सी. एस. आर. मद से हो, आवाश्यकतानुसार राशि स्वीकृत करवाकर कार्य कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम जनता के जीवन को सुलभ बनाने वाली हर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे जिले में जितने भी सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे सीएसआर या अन्य मदों से भू-विस्थापित क्षेत्रों का विकास करे एवं प्रभावित लोगों के लिए समृद्धि हेतु आवश्यक कदम उठाएं। जो अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ेगा उनसे काम कराना हमें अच्छी तरह आता है। हम जनता के लिए जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं और हम जनता के लिए कार्य करते रहेंगे।

- Advertisement -

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र के विकास के लिए हर कदम उठा रहा है और हर गली मोहल्ले का विकास हो रहा है।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम केनेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, सुमेरचंद डालमिया, दुष्यंत शर्मा, एफ.डी मानिकपुरी कृपाराम साहू, बद्री किरण, रूबी तिवारी, शत्रुघ्न सराफ, पियुष राजपूत, राजू वर्मन विकास डालमिया, प्रभात डडसेना, राकेश पंकज, मुल्ला खान, के.पी. यादव, नागेन्द्र राय, कल्लू खान, गिरधारी वरेट नौशाद खान, संजय सोनी, पंचराम आदित्य, महेश

Share this Article