छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 35 मरीज मिले…
कोरबा NOW HINDUSTAN क्या एक बार फिर कोरोना देश में दस्तक देने जा रहा है जिस तेजी के साथ कोरोना फैलने की खबर सामने आ रही है उससे तो यही लग रहा है । छत्तीसगढ़ में भी फिर से एक बार कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। बीते कुछ हफ्तों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। ऐसे में बस्तर संभाग से लेकर शहरी इलाकों तक कई जगहों पर नए मरीजों की पुष्टि की गई है।
- Advertisement -

कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में एक महिला की कोरोना से मौत का मामला सामबे आया था। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नजर आ रहा है । पिछले 24 घंटों प्रदेश में 35 मरीजों की पहचान हुई है। जिसमे सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर से 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। धमतरी 5 और दुर्ग में 3 मरीज मिले है। वहीँ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91 हो गई है। लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है।