शहर में कानून व्यवस्था के मद्देनज़र मॉक ड्रिल का किया गया अभ्यास

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN पुलिस विभाग अपने जवानों को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए साथ ही समय समय पर बलवा रैली के साथ असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए ड्रिल अभ्यास किया जाता है इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक  कोरबा यू. उदय किरण के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के द्वारा पुलिस लाइन कोरबा परेड ग्राउंड में क़ानून ववस्था के मद्देनज़र बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल किया गया।

- Advertisement -

इसमें अश्रु गैस, वज्र वाहन, केन पार्टी, डंडा पार्टी , आर्म्स पार्टी , बलवा पार्टी, वरुण (वाटर कैनन दस्ता), एंबुलेंस, पार्टी सम्मिलित हुए। इस ड्रिल अभ्यास में सम्मिलित होने के लिए थाना चौकी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कोरबा नगर निरीक्षक रूपक शर्मा, बाल्को नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय, उरगा प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप यादव, सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी, मानिकपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू, राजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित होकर बलवा ड्रिल का अभ्यास किए।

शहर के चौक चौराहे में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए एवम् सोशल मीडिया में होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखने वरिष्ठ अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिया।

Share this Article