एमआईसी सदस्य पर दर्ज एफआईआर की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने कोरबा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कुसमुंडा कोयला खदान में  कुछ दिनों से कोयला परिवहन को लेकर विवाद सामने आ रहा है  बीती शाम कोयला परिवहन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई थी ।जिसमे एक ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोट आई । जिसमें ठेका कंपनी नीलकंठ के कर्मचारी द्वारा वार्ड क्रमांक 59 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के खिलाफ कुसमुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, मामले की जानकारी मिलते ही उसके विरोध में बुधवार की शाम जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल शहर अध्यक्ष सपना चौहान के नेतृत्व में महापौर राजकिशोर प्रसाद ,सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित बड़ी संख्या में पार्षद गण एवं एल्डरमैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई ।

इस संबंध में कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जसवाल ने बताया कि कल वार्ड पार्षद अमरजीत सिंह नगर निगम द्वारा आयोजित एमएससी की बैठक में शाम तक शामिल थे उसके पश्चात रात के 10:00 बजे तक दोनों साथ में थे, इस प्रकार अमरजीत सिंह का इस घटना में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है,

वही इस मुद्दे पर महापौर राजकिशोर प्रसाद का कहना है कि अमरजीत सिंह अपने क्षेत्र में एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के साथ ही अग्रणी समाज सेवक है उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस घटना में उनका नाम घसीटा गया है, उन्होंने कुसमुंडा पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा बिना छानबीन किए विभिन्न धाराओं के तहत पार्षद अमरजीत सिंह का नाम मारपीट की घटना में शामिल किया गया है, महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि की छवि खराब करने वालों पर उचित कार्यवाही करने की गुजारिश की है,

गौरतलब है कि कुछ समय ऐसा लगा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव हो गया है ।इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसी इससे पहले किसी बजी मामले में कार्यालय नही पहुचे थे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page