एसईसीएल कुसमुंडा ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विद्यालय को प्रदान किया डेस्क टॉप कंप्यूटर…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कार्पोरेट समाजिक उत्तरदायित्व के तहत एसईसीएल कुसमुंडा प्रवंधन अपने आस पास के क्षेत्रों में लगातार सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करती आ रही है समय-समय पर खदान प्रभावित ग्राम पंचायतों में पेयजल के साथ छात्रों को उनके शिक्षा में मदद करती है इसी कड़ी में शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पडानिया में डेस्क टॉप कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया ताकि बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मिल सके । इस मौके पर महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्रसंजय मिश्रा  ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उनको कंप्यूटर के अच्छे ज्ञान की प्राप्ति की सलाह दी| इस दोरान क्षेत्रिय कार्मीक प्रबंधक  एस के मलिक , महाप्रबंधक(संचालन),  डी बी सिंह, ए के झा , वीरेंद्र कुमार एवं नोडल अधिकारी (CSR) श्री तिलकराज भी उपस्थित रहे|

Share this Article