कोरबा NOW HINDUSTAN शनिवार को चारपारा कोहाडिया में भाजपा पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई । जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद शामिल हुए। अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लखन लाल देवांगन मौजूद रहे। यहां दोनों अतिथियों ने पार्षदों को 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी दी साथ ही सभी से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आवाहन किया अतिथियों ने पार्षदों से कहा कि वह अपने वार्डों में जाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने साथ ही प्रदेश सरकार की नाकामी को भी लोगों को बताएं अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करें ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीता कर लाएं ।
इस मौके पर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, पार्षद नरेंद्र देवांगन, रितु चौरसिया , सुफल दास, चंद्रलोक सिंह , धनश्री साहू, कमला बरेठ , द्रोपति वर्मा, पुष्पा कंवर , पुरानी बाई कवर, शैल राठौर , प्रतिभा निखिल शर्मा , नर्मदा लहरें, गंगाराम भारद्वाज , ममता साहू ,अमित मिंज, विजय साहू , तीरथ राम साहू, प्रेमचंद पांडे , अजय गौड़ मौजूद रहे ।