कोरबा NOW HINDUSTAN शनिवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा स्थित दीनदयाल कुंज में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति कोरबा की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल ने किया । श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले के 19 मंडलों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलों की समीक्षा के पश्चात कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोरबा जिले के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि अपनी पूरी ऊर्जा एवं सामर्थ्य के साथ प्रदेश के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करें ।
इससे पूर्व भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया, तत्पश्चात महा संपर्क अभियान के कोरबा लोकसभा प्रभारी जोगेश लांबा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने भी संबोधित किया ।
जिला बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल, कोरबा विधानसभा के प्रभारी वी रामाराव, पूर्व जिलाध्यक्ष जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, पवन गर्ग, महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, नेता प्रतिपक्ष न. पा. नी. हितानंद अग्रवाल सहित जिले के सभी पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक सहित अन्य अपेक्षित कार्यकर्ता शामिल हुए ।