बहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर कराई बहन के घर में चोरी ,पुलिस जांच में हुआ खुलासा ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

कोरबा/बिलासपुर 23 मई 2023 NOW HINDUSTAN  बिलासपुर में लूट का अनोखा मामला सामने आया हैं। यहां एक मकान से सोने की चैन और 20 हजार रूपये चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी थी। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश कर आरोपियों को अरेस्ट किया,तो उनके पास से सोने की चैन के साथ करीब 41 लाख रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची, तो पता चला कि इस पूरे वारदात की मास्टर माइंड कोई शातिर अपराधी नहीं, बल्कि प्रार्थियां की बहन ही हैं, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम देने का प्लान तैयार किया था। वही बताया जा रहा हैं कि इतने बड़े पैमाने पर पैसों की जब्ती होने के बाद प्रार्थियों द्वारा ही जब्त पैसों को पुलिस जांच में नही लाने के लिए 50-50 हजार का ऑफर दे दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रार्थियां की मास्टर माइंड बहन और उसके साथी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

गौरतलब हैं कि बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अभिषेक नगर फेस-1 में सरोजनी साहू का परिवार निवास करता हैं। सरोजनी साहू ने रविवार को सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह रविवार को परिवार के साथ वाटर पार्क घुमने गयी थी। कुछ देर बार उन्हे पड़ोसियों से उनके घर में चोरी की जानकारी हुई। सरोजनी साहू ने उसके घर से सोने के जेवर और करीब 20 हजार रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामला सामने आने के बाद एसपी संतोष सिंह ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ का आदेश दिया था। इस मामले में ACCU टीम ने जांच शुरू की, करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें खंगाले गये। आरोपियों का सुराग लगते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया गया। बताया जा रहा हैं कि ग्राम सेलर के एनीकट के पास बुलेट मोटर सायकल से भाग रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी सूरज विश्वकर्मा, विशु श्रीवास और किशोरी लाल बंजारे के पास से पुलिस ने एयर बैग में 25 लाख रूपये नगद और सोने चांदी के जेवरात बरामद कर जब्त किया गया।

आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर ये बात सामने आयी कि उनके पास ग्राम नगपुरा निवासी शिवदीप तिवारी नामक शख्स आया था। जिसने कैश के साथ चोरी का आरोपी बनने का आफर दिया गया था। शातिर शिवदीप तिवारी ने आरोपियों को आफर दिया था कि चोरी के मामले में नगद और जेवरात के साथ गिरफ्तार होने के बाद उन्हे जमानत पर कोर्ट से छुड़वा लेंगे, इसके बाद उन्हे इस काम के एक-एक लाख रूपये दिया जायेगा। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड शिवदीप को पुलिस ने गिरफतार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में शातिर शिवदीप ने बताया कि सरोजनी साहू की सगी बहन रूकमणी साहू से उसकी मुलाकात हुई थी। रूकमणी साहू ने शिवदीप को बताया था कि उसकी बहन वन विभाग में ठेकेदारी कर काफी पैसा और जेवरात जमा कर रखी हैं। रूकमणी के कहने पर उन्होने चोरी की योजना बनायी थी। योजना के मुताबिक 21 मई को पहले रूकमणी अपनी बहन सरोजनी के परिवार के साथ वाटर पार्क घुमने चली गयी।

इस दौरान मौका देखकर शिवदीप ने अपने साथी गोलू कश्यप और गजेंद्र कश्यप के साथ सरोजनी के घर पहुंचा। नकाबपोश बनकर पहुंचे आरोपियों ने नीले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली बुलेट मोटर साइकिल से सरोजनी के घर पहुंचने के बाद घर में मौजूद दो बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों रूपये की लूटपाट कर फरार हो गये। इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस को गुमराह करने के लिए किराये के चोर खोजकर शातिर आरोपियों ने पुलिस के सामने विशु,सूरज विश्वकर्मा और किशोरी लाल को आगे कर दिया गया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से करीब 41 लाख 20 हजार रूपये नगद और जेवराज जब्त कर लिये हैं। पुलिस ने इस मामले की मास्टर माइंट प्रार्थियां की बहन रुक्मणी और उसके साथी सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही 2 फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। पुलिस इस सनसनीखेज मामले का खुलासा के बाद अब प्रार्थिया सरोजनी साहू से उसके पास इतनी बड़ी मात्रा मे रखे पैसों के संबंध में पतासाजी कर रही हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page