कोरबा 23 मई 2023 NOW HINDUSTAN 25 मई का वह दिन किसी को भी नही भुला है जब बड़ी संख्या में नेता व जवान शहीद हुए थे । जिसे देखते हुए राज्य शासन द्वारा 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षाे तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में आगामी 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय के परिप्रेक्ष्य में 25 मई को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी शासकीय-अर्ध शासकीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प लेंगे।