24 घंटे के अंदर छुरी में हुएअंधे कत्ल की मामले का पुलिस ने किया खुलासा,एक तरफा प्यार बना हत्या की वजह ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कटघोरा पुलिस ने छुरी में हुए अंधे कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है । घटना  22.05.23 व 23.05.23 के दरम्यानी रात लगभग 02.00 बजे की है । डायल 112 के कर्मचारियों को इवेंट प्राप्त हुआ कि पुराना कोसा आफिस छुरी के पास एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाभ पड़ी है। सूचना पर 112 की टीम घटनास्थल पहुंचकर पता करने पर उक्त लाश ग्राम छुरी निवासी सुभाष देवांगन पिता स्व. बहोरिक राम देवांगन उग्र 36 साल की होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक अश्वनी राठौर व सायबर सेल प्रभारी सनंत सोनवानी के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरबा की सयुक्त टीम द्वारा मौके पर हीं मृतक के भाई रूपचंद देवांगन पिता स्व. बहोरिक राम देवांगन 42 साल की सूचना पर देहाती मर्ग कमांक 0/ 23 धारा 174 दप्रस तथा अपराध कमांक 0/ 23 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना पंचनामा कार्यवाही किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रकरण से संबंधित गवाहों के बयान दर्ज किये गये। थाना वापस आकर नंबरी मर्ग क्रमांक- 52 / 23 तथा अपराध कमांक 207 / 23 धारा 302 भादवि कायम किया गया।

मामले की जानकारी देते हुए दर्री csp राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गवाहों  के बयान के आधार पर संदेही बलराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि गांव की एक महिला से आरोपी बहुत प्यार करता था. लेकिन उक्त महिला मृतक सुभाष देवांगन से प्यार करती थी उसे अपना पति मानती थी आरोपी बलराम साहू से मोबाईल से बात करती थी लेकिन मिलने से इंकार कर देती थी, आरोपी बलराम साहू किसी भी हालत में उसे पाना चाहता था इस लिये उसने सुभाष देवांगन को रास्ते से हटाने उसका मर्डर करने की योजना बनाई और योजना के तहत अपने घर में रखे हुये मछली काटने का परसूल में लोहे के पाईप को जोड़कर वेल्डिंग कराकर हथियार तैयार करवाया तथा काले रंग की नई टी शर्ट दुकान से खरीदा फिर योजना को अंजाम देने के लिये घटना दिनांक को आरोपी अपने पुराने घर कोसा आफीस के पास रात करीब 12.00 बजे पहुंचा, हथियार को पहले से ही अपने पुराने घर में छिपाकर रखा था। रात 12 बजे पहुंचने पर देखा कि मृतक की बाईक रास्ते के किनारे खड़ी थी आरोपी यह समझ गया कि सुभाष देवांगन अपनी प्रमिका के घर मिलने पहुंच चुका है। योजना के तहत आरोपी प्रमिका के घर के सामने स्थित अपने पुराने घर में हथियार लेकर छुपा रहा, रात करीब 1.45 बजे सुभाष देवांगन अपनी प्रेमिका से मिलने के बाद उसके घर से निकलकर जहां अपनी मोटरसायकल खड़ा किया था उधर जाने लगा तभी आरोपी बलराम साहू ने पीछे से सुभाष देवांगन के सिर पर धारदार हथियार परसुल से ताबडतोड़ हमला कर दिया परसुल वेल्डिंग वाले भाग से टूटकर घटनास्थल पर ही गिर गया और पाईप आरोपी लेकर वहां से भाग गया। भागते समय पाईप को झोरा घाट जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले घरसा तालाब के पानी में फेंक दिया और टी शर्ट तथा लोवर को गांगपुर के जंगल में कच्चे रास्ते के बगल में अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। विवेचना के दौरान आरोपी की निशानदेही एवं मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप, पहने हुये कपड़े, मोटरसायकल बरामद कर जप्त किया गया है। मर्ग की जांच के दौरान घटना स्थल से लोहे का धारदार खून से सना हुआ परसूल जप्त किया गया है। विवेचना पर आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24.05.23 को 21.00 बजे गिरफतार किया गया है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कटघोरा पुलिस एवं सायबर सेल कोरवा की सराहनीय भूमिका रही ।

Share this Article

You cannot copy content of this page