हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर निरीक्षण एवं जन-जागरूकता अभियान का हुआ सफल आयोजन …

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN कोरबा जिले मैं स्थित हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम द्वारा भारत सरकार के मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 26.05.2023 को हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम के SLRM सेंटर मे मुख्य अभियंता उत्पादन, संजय शर्मा के मार्गदर्शन में अति. मुख्य अभि.(एस. एंड एस.सी.)  पी.के स्वेन के निर्देशानुसार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर निरीक्षण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन पर व्याख्यान देते हुए संयंत्र के सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके ने कहा कि जो वस्तुएं उपयोग करने के बाद बेकार हो जाती हैं वे न केवल पर्यावरण को हानि पहुंचाती हैं बल्कि उनसे मानव के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता हैं, इसलिए इनका उचित प्रबंधन आवश्यक हैं । दुनिया में 60% ऊर्जा इन्हीं अपशिष्ट पदार्थों से उत्पन्न होती हैं परंतु हमारे देश में जागरूकता के अभाव में इस दिशा में जो कार्य होना चाहिए था वह अभी तक नहीं हुआ हैं । यह मुद्दा सार्वजनिक भागीदारी से जुड़ा हुआ हैं, जिसके तहत समुदाय के भीतर जिम्मेदारी का भाव पैदा करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं ।

इस अवसर पर अधी. अभि.(संरक्षा.) आर.के साव, वरिष्ठ रसायनज्ञ- वी.सी बघेल, कार्यपालन अभि.(सिविल)- डी.के वर्मा, सहायक अभि.(सिविल)- सुश्री कृतिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान किया ।

Share this Article