मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान: महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा किया गया शुभारंभ…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा में महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सीएमएचओ डॉ. एस. एन. केशरी ने जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को अपने कार्यक्षेत्र के समस्त गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं का टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों तथा पालकों से भी गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की।

डॉ. केशरी ने इंद्रधनुष 5.0 के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में टीकाकरण सुदृढ़िकरण, मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की खुराक से छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों सहित वैक्सीन से छूटे हुए, लेफ्ट आउट, ड्राप आउट लाभार्थियों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने हेतु मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का प्रथम चरण 26 अगस्त तक, द्वितीय चरण 20 से 26 सितंबर (रविवार को छोड़कर) तथा तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 तक (रविवार को छोडकर) आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित लाभार्थी बच्चे तथा उनके पालक उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page