सड़क समस्या निवारण हेतु कोरबा-कुसमुंडा मार्ग में 31 अगस्त को चक्काजाम…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

कोरबा NOW HINDUSTAN  कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में जर्जर सड़क और भारी जाम की समस्या को लेकर पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप के द्वारा 31 अगस्त को प्रेमनगर भैरोताल में चक्काजाम किया जाएगा।
क्षेत्र पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप ने जिला कलेक्टर कोरबा को कुचेना मोड से सर्वमंगला पुल तक फोरलेन सड़क के लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर आम जनता की तकलीफ से राहत दिलाने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने ज्ञापन सौंपा था। यह भी मांग की गई थी कि तत्काल गड्ढों को भर समतली करण कराई जाये।
आरोप लगाते हुए आगे कहा गया हैं की इसी तरह कुचेना मोड से छुराकछार मेन माइन तक टू लाइन सड़क निर्माण भी बंद है जिसका निर्माण स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जा रहा है, जिसमे बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से दुर्घटना हो रही है और चलना भी दूभर हो गया है, खोलार नाला पुल क्षति ग्रस्त हो चुकी है कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है, छुराकछार मेन गेट से बलगी चौक बायपास मार्ग भी जर्जर है नगर निगम के समक्ष इस मार्ग को बनाने की मांग सुरती कुलदीप द्वारा की जा रही हैं।
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र से कोरबा आने-जाने वाले राहगीर जान जोखिम में रख कर यात्रा कर रहे है, भारी वाहनों के चलते धूल होने से सफर और मुश्किल हो चुका है। कुसमुंडा एसईसीएल महाप्रबंधक से मांग की गयी हैं की तत्काल खोलार पुल का मरम्मत व समतली करण, पानी छिड़काव कराया जाए।
क्षेत्र पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप के द्वारा पांच दिवस के अंदर तत्काल मरम्मत कार्य नहीं होने पर भारी वाहनों को रोककर चक्का जाम किये जाने की चेतावनी दी गई थी परन्तु दिये गये समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने से आमनागरिकों के साथ मिलकर 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से चक्काजाम किया जाएगा एव माँग पूर्ण नहीं होने तक किसी भारी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।

Share this Article